ज्योति स्कूल के बच्चों ने लहराया शेखावाटी में परचम
नवलगढ़ : शेखावाटी उत्सव समिति जिला प्रशासन एवं राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शेखावाटी उत्सव 2023 के अवसर पर ज्योति बाल विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय –
- ग्रामीण खेल छात्रा जूनियर वर्ग लूणक्यार मे प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता रही। एवं
- ग्रामीण खेल जूनियर वर्ग सतोलिया में उपविजेता रहे।
- मेहंदी प्रतियोगिता में अपेक्षा चावला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
- सामुहिक गायन जूनियर वर्ग में पायल सांखला एण्ड पार्टी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
- गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता में मीनाक्षी बागड़ी में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पूरे शेखावाटी से पधारी बहुत सारी स्कूलों के बीच इतने गौरवपुर्ण स्थान राहुल चौहान एवं कौशल्या सैनी के सफल मार्गदर्शन में हर क्षेत्र में स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के संस्था प्रधान नरोत्तम चौहान ने व सभी प्रतिभागियों को बधाई दी व इसी प्रकार हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।