Annual Sports Meet 2023 एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

Share

Annual Sports Meet का आयोजन

दिनांक : 22/02/2023

नवलगढ़ : ज्योति बाल विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय झाझड़ रोड मौहल्ला खटीकान नवलगढ़ में Annual Sports Meet (एनुअल स्पोर्ट्स मीट) का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमान महेंद्र जी सैनी व विशिष्ट अतिथि प्रशासनिक अधिकारी चंडी प्रसाद एवं पार्षद प्रतिनिधि राकेश दायमा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक नरोत्तम चौहान ने की।
इस अवसर पर अतिथियों ने ग्रामीण खेल सतोलिया का प्रथम गेंद फेंककर उद्घाटन किया।
मुख्य अतिथि अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमान महेंद्र जी सैनी ने अपने उद्बोधन में बताया कि खेल हमें सामाजिक समरसता ,भाईचारा ,दृढ़ निश्चय ,लगन ,एवं हर क्षेत्र में आगे बढ़ना सिखाता है। इससे बालक का सर्वांगीण विकास होता है। और यह विद्यालय में शिक्षा का अहम हिस्सा होता है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए बताया कि पढ़ाई के साथ हर विद्यार्थी को विद्यालय द्वारा आयोजित हर गतिविधि में भाग लेना चाहिए।

Annual Sports Meet Day 1

आज के कार्यक्रम में
सतोलिया छात्रा वर्ग में कप्तान भावना की “कल्पना चावला” टीम विजेता रही एवं कप्तान अपेक्षा की “रानी लक्ष्मीबाई” टीम उपविजेता रही।
छात्र वर्ग में कप्तान अरमान खोकर की “भगत सिंह” टीम विजेता रही व कप्तान समीर की “सुभाष चंद्र बोस” टीम उपविजेता रही।

नींबू दौड़ में नैना चावला ने प्रथम स्थान हासिल किया एवं साइना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

अंत में संस्था निदेशक नरोतम चौहान ने बताया कि, एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन बच्चों में छुपी हुई प्रतिभाओं को जगाना है।

4 दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता, दौड़, लंबी कूद, विज्ञान मॉडल, पजल, पेंटिंग ,रंगोली ,मेहंदी ,प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, आदि अनेक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। व आने वाली 27 फरवरी सोमवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण, नाटक, कविताएं आदि कार्यक्रमों का आयोजन किए जाएंगे।

अंत में सभी अतिथियों का आभार जताया।

इस मौके पर सुनीता चौहान कौशल्या सैनी ,राहुल चौहान, अरुण मोदी ,दीपक सैनी ,आदि मौजूद रहे।

YouTube Channel : Subscribe


Share

Leave a Comment