ज्योति स्कूल में हुई रंगोली प्रतियोगिता (Rangoli Competition) का आयोजन

Share

ज्योति स्कूल में हुई रंगोली प्रतियोगिता (Rangoli Competition) का आयोजन

ज्योति स्कूल में हुई रंगोली प्रतियोगिता (Rangoli Competition) का आयोजन

नवलगढ़ : ज्योति बाल विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय मोहल्ला खटीकन झाझड रोड नवलगढ़ में छात्र – छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे सीनियर वर्ग में सोनिया गढवाल, निक्की पंवार, व पूनम चावला, की टीम विजेता रही । शिवानी, साक्षी, पायल की टीम उप विजेता रही। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में तमन्ना, ईकरा बानो, वीना, रीया की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व रीना, बबीता, दिव्यांशी , डिंपल, उषा, प्रियंका व मल्लिका की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और याक्षिता व मानसी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर राहुल चौहान, सुमेर कुमावत, रवीन्द्र सैनी, ईंदु शर्मा, अनिता शर्मा, प्रिया चौहान, उज्जवला चौहान आदि उपस्थित रहे । व्यवस्थापिका सुनीता चौहान द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। व उन्होने कार्यक्रम की बहुत ही सराहना की। निदेशक नरोत्तम चौहान ने सभी का आभार जताया। व सभी को दीपावली की शुभकामनाएं व बधाई दी और सभी विद्यार्थियों से प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का आवाहन किया। और देश को प्रदुषण से बचाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

No items were found matching your selection.

Photos Of Rangoli Competition


Share

Leave a Comment