राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान माडल प्रदर्शनी लगाई। National Science Day

Share

National Science Day

नवलगढ़ : ज्योति बाल विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय मौहल्ला खटीकन में आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस National Science Day के मौके पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यशील मॉडल प्रदर्शित किए गए । जिनमें “पवन ऊर्जा “, “पवन चक्की”, “वायु प्रदूषण”, “विद्युत का चालक तथा सुचालक, “न्यूटन की डिस्क”, “अम्लीय वर्षा” आदि अनेक प्रकार के स्वनिर्मित मॉडल छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रदर्शित किए गए। राहुल चौहान, महेन्द्र कुमार के निर्देशन में अन्य बच्चों को अपने – अपने मॉडल के बारे में समझाया कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक नरोत्तम चौहान ने की, सुनीता चौहान, सुमेरसिंह व अन्य अध्यापकों ने अपनी भुमिका निभाई। बाल वैज्ञानिक सुमित चावला, भावना सांखला, साक्षी सामरिया, पायल सांखला, सोनिया गढ़वाल, दिपेश चावला, आदि ने शानदार तरीके से अपने-अपने मॉडल का प्रदर्शन किया।

शिवानी असवाल कक्षा 8 ने मॉडल द्वारा सुचालक और कुचालक पदार्थ में अंतर की व्याख्या की ।

सोनिया गढ़वाल , ने मॉडल द्वारा यह प्रदर्शित किया की किस प्रकार पृथ्वी पर दिन और रात होते, ओर पृथ्वी के घूर्णन का शाब्दिक वर्णन किया।

भावना ने मॉडल द्वारा अम्लीय वर्षा के बनने और उसके दुष्प्रभाव की व्याख्या की।

साक्षी सामरिया ने वर्षा जल संग्रहण का मॉडल प्रस्तुत किया। और जल बचाने का संदेश दिया।

पायल सांखला ने मॉडल द्वारा यह प्रदर्शित किया कि किस प्रकार पौधे प्रकाश संश्लेषण द्वारा अपना भोजन बनाते है।

हिमांशु ने न्यूटन की डिस्क का मॉडल बनाया और यह प्रदर्शित किया कि किस प्रकार 7 वर्ण मिलाकर सफेद वर्ण बनाते है।

मीनाक्षी ने फर्स्ट एड बॉक्स का मॉडल प्रदर्शित किया और इसके उपयोग और इसमें उपलब्ध आवश्यक दवाइयों के बारे में बताया।

अरमान ने अपने मॉडल द्वारा यह प्रदर्शित किया कि किस प्रकार चालन विधि द्वारा ठोसों में ऊष्मा का स्थानांतरण होता है।

दीपेश ने मॉडल द्वारा प्रदर्शित किया कि जल को किस प्रकार प्राकृतिक विधि द्वारा स्वच्छ किया जा सकता है।

नीतू ने चंद्रयान का मॉडल बनाकर प्रदर्शित किया, किस प्रकार यान अंतरिक्ष में प्रेषित किया जाता है।

संस्था निदेशक नरोत्तम चौहान ने सभी बाल वैज्ञानिकों व अध्यापकों को बधाई दी व आभार जताया।

Gallery

Youtube Channel : Subscirbe


Share

Leave a Comment