विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी लगाई
नवलगढ़ : ज्योति बाल विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय में बच्चों द्वारा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक विज्ञान मॉडल बनाए व उन्हें प्रदर्शित किए।
बच्चों ने बनाया अद्भुत Science Model
- विजय चावला ने “ड्रिप तंत्र माॅडल” पानी की बचत कर खेतों को सींचना,
- सोनिया गढ़वाल द्वारा “घरों तक बिजली मॉडल”,
- अपेक्षा चावला व पायल सांखला द्वारा “विंड पावर प्लांट मॉडल”,
- सुमित चावला ने “ज्वालामुखी मॉडल”,
- भावना सांखला ने “विद्युत चुंबक मॉडल”,
- शिवानी असवाल ने “चालक तथा कुचालक परीक्षण मॉडल”,
- साक्षी सामरिया ने “भोम जल और भोम जल स्तर मॉडल”, व
- पूनम चावला ने “फसल उत्पादन एवं प्रबंधन मॉडल” बनाया।
सभी बच्चों ने अपने-अपने मॉडल के बारे में विस्तार से समझाया, नन्हे – नन्हे बाल वैज्ञानिकों ने अपनी कला का प्रदर्शन राहुल चौहान के सफल मार्गदर्शन में बहुत ही शानदार तरीके से प्रदर्शित किया।
संस्था निदेशक नरोत्तम चौहान ने बताया कि हमारे वैज्ञानिकों द्वारा जो देन समाज को दी गई है, उसे मानव सकारात्मक प्रयोग में लें ताकि समाज का कल्याण हो। व उनकी देन से समाज का हर प्रकार से भला हो सके। अंत में उन्होंने सभी का आभार जताया।
बच्चों द्वारा बनाए मॉडल्स को संस्था के सभी बच्चों ने व आसपास के लोगों ने देखा। कार्यक्रम में कौशल्या सैनी, उज्जवला चौहान ,अरुण मोदी ,सुनीता चौहान आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : ज्योति स्कूल में हुई रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिताएं
GALLERY
Subscribe Our Youtube Channel : Subscribe