Day 3 Annual Sports Meet 2023
एनुअल स्पोर्ट्स मीट का तीसरा दिन Day 3 Annual Sports Meet 2023
नवलगढ़ (24 फरवरी 2023) : ज्योति बाल विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय मौहल्ला खटीकान नवलगढ़ में कार्यक्रम के तीसरे दिन भी बच्चों ने उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया।
म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में मीनाक्षी बागड़ी व छात्र वर्ग में हिमांशु चावला ने जीत दर्ज की।
लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जतिन चावला (11.25 फ़ीट) व द्वितीय स्थान अब्दुल सत्तार पठान (10.9 फ़ीट) ने प्राप्त किया।
100 मीटर दौड़
छात्र वर्ग में प्रथम स्थान सुमित चावला (16.44 सेकण्ड) तथा द्वितीय स्थान प्रिंस असवाल (17.27 सेकण्ड) ने प्राप्त किया।
छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान पायल सांखला (19.88 सेकण्ड) तथा द्वितीय स्थान साक्षी सामरिया (20.32 सेकण्ड) ने प्राप्त किया।