ज्योति स्कूल में हुई रंगोली प्रतियोगिता (Rangoli Competition) का आयोजन
ज्योति स्कूल में हुई रंगोली प्रतियोगिता (Rangoli Competition) का आयोजन
नवलगढ़ : ज्योति बाल विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय मोहल्ला खटीकन झाझड रोड नवलगढ़ में छात्र – छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे सीनियर वर्ग में सोनिया गढवाल, निक्की पंवार, व पूनम चावला, की टीम विजेता रही । शिवानी, साक्षी, पायल की टीम उप विजेता रही। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में तमन्ना, ईकरा बानो, वीना, रीया की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व रीना, बबीता, दिव्यांशी , डिंपल, उषा, प्रियंका व मल्लिका की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और याक्षिता व मानसी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर राहुल चौहान, सुमेर कुमावत, रवीन्द्र सैनी, ईंदु शर्मा, अनिता शर्मा, प्रिया चौहान, उज्जवला चौहान आदि उपस्थित रहे । व्यवस्थापिका सुनीता चौहान द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। व उन्होने कार्यक्रम की बहुत ही सराहना की। निदेशक नरोत्तम चौहान ने सभी का आभार जताया। व सभी को दीपावली की शुभकामनाएं व बधाई दी और सभी विद्यार्थियों से प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का आवाहन किया। और देश को प्रदुषण से बचाने में अपना सहयोग प्रदान करें।