डिजिटल कक्षा का शुभारंभ (Launch Of Digital Classroom)

Share

डिजिटल कक्षा का शुभारंभ (Launch Of Digital Classroom)

नवलगढ़ : – ज्योति बाल विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय मौहला खटीकान झाझड रोड नवलगढ़ मे विद्यार्थियों की सुविधाओं में विस्तार करते हुए अध्ययन /अध्यापन हेतु आधुनिक पद्धति को जोडा गया। शिक्षा में नवाचार के लिए डिजिटल कक्षा का सुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संचालक नरोत्तम चौहान ने की।

Visual Portfolio, Posts & Image Gallery for WordPress
Smart Class, Jyoti School Nawalgarh

कार्यक्रम की अध्यक्षता संचालक नरोत्तम चौहान ने की। डिजिटल कक्षा का शुभारंभ Smart Class

SMART CLASSES, Jyoti School Nawalgarh

डिजिटल कक्षा का शुभारंभ Smart Class

डिजिटल कक्षा प्रभारी राहुल चौहान ने छात्रों को दृश्य ,एनिमेशन, चित्रो,माडल्स के माध्यम से मुश्किल कांन्सेप्ट को आसानी से समझाया। उन्होने बताया कि इससे बच्चे जल्दी सिखेगें व भुलेगें नही। इससे छात्रों की विषय वस्तु पर पकड मजबूत होगी।

इस अवसर पर संचालक नरोत्तम चौहान ने बताया कि डिजिटल कक्षा का बच्चों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। उसी न्यूनतम शुल्क में डिजिटल कक्षा की पढाई भी होगी। बच्चे पहले से बेहतर सीख पायेगे। बच्चों का बौधिक व मानसिक विकास होगा। छोटे बच्चे कहानी, दृश्य ,एनिमेशन के माध्यम से ज्यादा सीख पायेंगें। अ़त मे सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम मे व्यवस्थापिका सुनिता चौहान, अरूण मोदी कौशल्या सैनी महेश सैनी आदि मौजूद रहे। छात्र – छात्राओं ने नियमित चलने वाली आज की इस डिजिटल कक्षा में बहुत कुछ सीखा। निदेशक : नरोत्तम चौहानज्योति बाल विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय नवलगढ़

Photos Of Digital Classroom

डिजिटल कक्षा का शुभारंभ (Launch Of Digital Classroom)


Share

Leave a Comment