ज्योति बाल विद्यापीठ का छात्र बना कृषि पर्यवेक्षक

Share

ज्योति बाल विद्यापीठ का छात्र बना कृषि पर्यवेक्षक

नवलगढ़ : मोहल्ला खटीकान स्थित ज्योति बाल विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय का छात्र अमित स्वामी पुत्र श्री श्रीराम स्वामी के कृषि पर्यवेक्षक बनने पर संस्था प्रधान श्री नरोत्तम लाल ने माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।

अमित स्वामी ने बताया कि मेरी प्रारंभिक व माध्यमिक (कक्षा 1 से 10 तक) शिक्षा ज्योति बाल विद्यापीठ में ही हुई। यहाँ की कड़ी मेहनत, अच्छे अनुशासन से मेरे जीवन में बदलाव आया एवं मेने मेहनत कर इस मुकाम को पाया। अनुसुचित जाती के निम्न परिवार में जन्म लिया। परिवार की विपरीत परिस्थिति के बावजूद सर नरोत्तम लाल जी के मार्गदर्शन, आत्मविश्वास एवं मेहनत से आगे बढा इसका पूरा श्रेय विद्यालय परिवार एवं मेरे माता – पिता को जाता है।

संस्था प्रधान श्री नरोत्तम लाल ने बताया कि अमित स्वामी शुरू से ही मेघावी रहा है, विद्यालय की सभी गतिविधियों में भाग लेता रहा, हम इसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।एवं माता पिता का भी सम्मान किया एवं सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मोके पर व्यवस्थापिका सुनिता चौहान, तनसुख कुमावत, श्रीराम स्वामी, आशा देवी स्वामी, राहुल चौहान, प्रिया स्वामी, प्रिया चौहान आदि मोजुद रहे।


Share

Leave a Comment

ADMISSION OPEN 2024 JBVP